Delhi Assembly Elections 2020: चुनाव प्रचार के बीच अचानक कार्यकर्ता के घर भोजन करने पहुंचे अमित शाह

दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह का एक अलग अंदाज सामने आया. दिल्ली में शुक्रवार को तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद अमित शाह देर शाम यमुना विहार पहुंचे. यमुना विहार में अपनी अंतिम नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सामान्य कार्यकता के घर भोजन करने पहुंच गए. उनके साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे.


अमित शाह को खाने में दाल, रोटी और सब्जी परोसी गई. रात्रि भोजन का कार्यक्रम यमुना विहार के बीजेपी प्रेसिडेंट के घर पर हुआ. यमुना विहार के एक बीजेपी नेता के मुताबिक रात्रि भोजन का कार्यक्रम अंतिम समय में तय किया गया. इस दौरान अमित शाह और मनोज तिवारी के अलावा सिर्फ दो और नेता घर के अंदर मौजूद थे.


गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष रहने के दौरान अमित शाह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता के घर भोजन करते रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले जब अमित शाह को यूपी का प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था, उस दौरान अमित शाह हर दिन कार्यकर्ताओं के घर भोजन करते रहे थे.