दिल्ली: JDU स्टार कैंपेनर लिस्ट से PK आउट, CAA का विरोध या कुछ और वजह?

नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर देश में जारी विरोध के बीच राजधानी दिल्ली में चुनाव की आहट है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस मुद्दे का चुनाव पर असर दिख रहा है. बिहार के साथ-साथ इस बार भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल (यूनियन) दिल्ली में भी चुनावी किस्मत आजमा रही है. सोमवार को पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जिसमें रणनीतिकार और उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है. पीके के अलावा लिस्ट में प्रवक्ता पवन वर्मा का नाम भी नहीं है. इन दोनों नेताओं ने बीते दिनों CAA, NRC का खुलकर विरोध किया था.


दिल्ली के स्टार प्रचारकों में पीके नहीं!


जनता दल (यू) और भारतीय जनता पार्टी इस बार एक साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी की ओर से अपनी सहयोगी पार्टी के लिए दो सीटें छोड़ी गई हैं. इसी के साथ ही मंगलवार को आई पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम रहे. पार्टी के लिए रणनीति बनाने वाले और नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने वाले प्रशांत किशोर का नाम इस लिस्ट में नहीं था. पार्टी की ओर से 20 स्टार प्रचारकों का नाम जा