गलती से सीमा पार किए 20 मछुआरों को पाकिस्तान ने किया रिहावाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाएंगे मछुआरे

पाकिस्तान की ओर से 20 भारतीय मछुआरों को जेल से रिहा करने का फैसला किया गया है. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तानी क्षेत्रीय सीमाओं का उल्लंघन करने वाले 20 भारतीय मछुआरों को जेल से रिहा कर दिया गया है. उन्हें लांधी जेल से रिहा किया गया है. उन्हें सोमवार को वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.


भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान की मेरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी ने बीते साल गिरफ्तार किया था. मछुआरों ने गलती से भारतीय सीमा पार कर ली थी और पाकिस्तान में दाखिल हो गए थे. मछुआरों को लाहौर के मारिल जिला जेल में रखा गया था. भारतीय समय के मुताबिक शाम 3 बजे रिहा किया गया.


सूत्रों का कहना है कि मछुआरों को एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाजेशन ईधी फाउंडेशन को जेल अधिकारियों ने सुरक्षित पहुंचाने के लिए सौंपा है. मछुआरों को कराची कैंट स्टेश से लाहौर सोमवार को लाया जाएग और वाघा बॉर्डर के रास्ते से उन्हें वापस भेजा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सभी गिरफ्तार मछुआरे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.


मछुआरों को गुजरात तट के पास से गिरफ्तार किया गया था. ज्यादातर मछुआरे श्रीकाकुलम और विजियानगरम जिले के रहने वाले हैं. वे सभी समुद्री तट के भीतर मछली मारने गए थे. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को जानकारी दी थी कि पाकिस्तान कुछ मछुआरों को रिहा करेगा.