जामिया हिंसा: घायल छात्र ने मांगा 2 करोड़ का मुआवजा, HC में याचिका

दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर को हुई हिंसा का मामला एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली हाई कोर्ट में जामिया के छात्र शाययान मुजीब ने 2 करोड़ रुपये के मुआवजे के लिए याचिका लगाई है. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.


अपनी याचिका में छात्र शाययान मुजीब ने कहा कि लाइब्रेरी में पुलिसकर्मियों ने उसके दोनों पैरों को तोड़ दिया और वह चलने फिरने तक में असमर्थ है, वो अपने इलाज पर लाखों रुपए खर्च कर चुका है. हाईकोर्ट ने जामिया से जुड़ी बाकी और याचिकाओं के साथ ही मुजीब की याचिका को भी क्लब कर दिया है. इन याचिकाओं पर जून में सुनवाई होगी.


पढ़ें: 3 वीडियो रिलीज और एक पहेली की तरह उलझ गई जामिया हिंसा की हकीकत


सामने आए जामिया हिंसा के तीन वीडियो


इस बीच जामिया हिंसा में तीन वीडियो सामने आए है. एक वीडियो जामिया के छात्र लेकर आए, जिसमें पुलिस छात्रों को पीटते दिख रही है तो जवाब में दिल्ली पुलिस का वीडियो भी आ गया, जिसमें उपद्रवी छात्र लाइब्रेरी में जमा होते और हाथों में पत्थर लिए दिख रहे हैं. हलांकि इनकी सच्चाई साबित होना अभी बाकी है.


डंडे बरसाने और हाथ में पत्थर का वीडियो


जामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को हुई बर्बरता से जुड़ा एक वीडियो सुबह सुबह सामने आने के बाद दो और नए वीडियो सामने आए. पहले वीडियो में जहां सुरक्षाबल लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों पर डंडे बरसाते नजर आए तो वहीं दूसरे और तीसरे वीडियो में कुछ छात्र लाइब्रेरी में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनके हाथ में पत्थर भी हैं.